हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित बहिमर चौक स्थित बजरंगबली परिसर में अर्ध मासिक अखंड हरि कीर्तन अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को इस अनुष्ठान में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और महिला श्रद्धालुओं संग हरी नाम संकीर्तन किया तथा संध्या कालीन आरती में शामिल हुए। इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल का फूल माला पहनकर और अंग-वस्त्र भेंटकर स्वागत व सम्मान किया गया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की एक पखवाड़े का हरी नाम संकीर्तन का अखंड आयोजन से इस इलाके में भक्ति की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातन संस्कृति को जीवंत और अछून्न बनाए रखने में ऐसे सामाजिक आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा ।
मौके पर विशेष रूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, महिला भाजपा नेत्री बिजुल देवी, देवनारायण सिंह, राजेश यादव,सुमन रॉय,प्रेमसागर रॉय, सिकंदर यादव,उमेश पांडे,रमेश पांडे,प्रमोद सिंह,बलकरन पांडे,अंगद पांडेय,दयानंद रॉय,जय किशोर राम,राहुल यादव,दयानंद पांडेय,रंजित राणा,बिजुल देवी,भोला यादव,उपेंद्र यादव,सुनील विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
हजारीबाग : आशीष यादव