ग्रामीण डाक जीवन बीमा में हजारीबाग प्रमंडल ने रचा इतिहास, पूरे भारतवर्ष में लगातार दो बार रहे प्रथम


सिमरिया: इन दोनों सभी की जुबानी तथा डाक विभाग में हर्ष का माहौल देखा जा सकता है, क्योंकि पूरे भारतवर्ष में डाक व्यवसाय में ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा में हजारीबाग प्रमंडल प्रथम स्थान प्राप्त कर डाक विभाग को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व में भी पांच करोड़ प्रीमियम करके के प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था, लेकिन लगातार अच्छी कार्य को बढ़ावा देते हुए पुनः दिनांक 11 अक्टूबर को एक ही दिन में 8 करोड़ 28 लाख समथिंग प्रीमियम जमा कर भारत वर्ष में हजारीबाग प्रमंडल प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा गया इस उपलक्ष में उप डाक पाल सिमरिया श्री विनोद कुमार के द्वारा सिमरिया उप डाक घर में स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि श्री आशुतोष कुमार सिंहा डाक अधीक्षक हजारीबाग, सहायक डाक अधीक्षक श्री विश्वजीत राय, शिकायत निरीक्षक श्री समीर मंडल के अलावे मुख्य रूप से
चतरा डाक निरीक्षक श्री ऋषिकांत कुमार सिंह, डाक सहायक ललन कुमार, सत्येंद्र सोनी, मेल ओवरसियर श्री शिव प्रकाश यादव , श्री सहदेव राम, अलख कुमार, अफजल हुसैन ,कोमल तिवारी , अपूर्वा सिंहा, शान्ति कुमारी, दिती कुमारी, सरस्वती बेक इत्यादि कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर मो० साजिद