Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, July 20, 2025
Chatra News

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिलास्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Chatra : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत संचालित समग्र शिक्षा अभियान और झारखंड शिक्षा परियोजना, चतरा के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिलास्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप बालक/बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी विधिवत दीप  प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को सामूहिक रूप से खेल भावना और अनुशासन की शपथ दिलाई गई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर किया गया।

तत्पश्चात उपायुक्त ने मैदान में पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को मन लगाकर, अनुशासित ढंग से खेल खेलने की प्रेरणा दी। अपने संक्षिप्त संबोधन में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि चतरा जिले में पहली बार जिला स्तर पर लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जो कि नन्हें बच्चों में खेल के प्रति रुचि विकसित करने की एक सराहनीय पहल है। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को इस मंच के माध्यम से राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 12 प्रखंडों से बालक एवं बालिका वर्ग की 12-12 टीमें भाग ले रही हैं, और जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  प्राप्त करने वाले टीमें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर खेल भावना का परिचय दिया, जिसके पश्चात उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त ने फुटबॉल में किक मारकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। मौके पर पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के लिए जर्सी, जूतों की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे उचित सुविधा के साथ खेल सकें। सभी बच्चे खेल के दौरान  जर्सी जूते पहनकर मैदान में उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं, जिससे उनमें टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष  जितेंद्र चंद्रवंशी, तकनीकी पदाधिकारीगण एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, शिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया गया है।

बालक एवं बालिका वर्ग के रोमांचक फुटबॉल मुकाबले जारी, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बालक एवं बालिका वर्ग के बीच हुए कई रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुँचा दिया। विभिन्न प्रखंडों की टीमों ने अनुशासन, तकनीक और जुझारूपन के साथ प्रदर्शन किया।

बालक वर्ग – प्रमुख परिणाम:

चतरा ने प्रतापपुर को 1-0 से हराया। टंडवा ने मयूरहंड को 2-0 से पराजित किया। गिद्धौर ने सिमरिया पर 2-0 से जीत दर्ज की। हंटरगंज ने कान्हाचट्टी को 2-0 से हराया। लावालौंग ने चतरा को 2-0 से पराजित किया। टंडवा ने कुंदा को 2-0 से हराया। गिद्धौर ने इटखोरी को 3-0 से शिकस्त दी। हंटरगंज ने पत्थलगड़ा पर 2-0 से जीत दर्ज की। लावालौंग ने गिद्धौर को पराजित कर अगले दौर में स्थान सुनिश्चित किया।

बालिका वर्ग – प्रमुख परिणाम:

चतरा ने टंडवा को 1-0 से हराया। मयूरहंड ने प्रतापपुर को 2-0 से पराजित किया। हंटरगंज ने पत्थलगड़ा को शानदार 4-0 से हराया। लावालौंग ने कुंदा पर 1-0 से जीत दर्ज की। चतरा ने सिमरिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से पराजित किया। इटखोरी ने मयूरहंड को 2-0 से हराया। कान्हाचट्टी ने हंटरगंज को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात दी। लावालौंग ने गिद्धौर को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पूरे दिन खेल के मैदान में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और उमंग का माहौल रहा। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों और अभिभावकों की उपस्थिति ने प्रतियोगिता को और अधिक प्रेरणादायक बनाया।

Leave a Response