Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारिता का हुआ आम सभा, सैकड़ों महिलाओं ने की शिरकत

लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत लमटा पंचायत के संकूल संगठन परिसर में शुक्रवार को दिनांक 29/09 /2023  को प्रखंड लावालौंग  के लमटा आजीविका महिला संकुल स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन संकुल संगठन के कार्यालय  में किया गया । जिसमें  लमटा पंचायत के मुखिया  अमित कुमार चौबे, हेडुम पंचायत के मुखिया संतोष राम, एवं लमटा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रुवी देवी  एवं सभी पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ साथ ( बैक ऑफ इंडिया) BOI के बैंक मैंनेजर  श्री बबन सर, लावालौंग प्रखंड के  प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रंजय कुमार गुप्ता एवं एडमिन भीम राम, CC जितेंद्र रजक , IPRP संदीप रजक ,कटिया CLF के IPRP मदन कुमार यादव, संकुल  संगठन के  अध्यक्ष ममता देवी , सचिव लिलावती देवी , कोषाध्यक्ष , सुनिता देवी  , समूह से  जुड़े सभी सदस्य आदि उपस्थित हुए । जिसमें संकुल का वार्षिक वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा और योजना पर विस्तार से बताया गया। सहकारिता अधिनियम के अनुसार कार्य करके सदस्यों के आय  में वृद्धि करने का संभव प्रयास करने पर चर्चा किया गया और महिलाओं के  सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया ।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response