पत्थर कारोबारी सह जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व निवर्तमान जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के विरुद्ध सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज


चतरा : सदर थाना क्षेत्र के चटनियां मौजा में संचालित जय शिव स्टोन माईंस व क्रशर के संचालक सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी एवं चतरा जिले के निवर्तमान जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के विरुद्ध सदर थाना में धोखाधड़ी व जिले के वरिय अधिकारियों व पीएमओ कार्यालय को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों के विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 216/25 के तहत भादवि के धारा 467/469/471/420/120 बी/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला, जिस पर दर्ज हुआ मामला
सदर थाना क्षेत्र के खरीक गांव निवासी सुबोध सिंह गुड्डू ने बिरजू तिवारी के पत्थर माईंस व क्रशर के उत्खनन व इससे निकलने वाले धूल कण से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी को लेकर पहले जिला प्रशासन व खनन कार्यालय को आवेदन दिया गया था। जब जिला प्रशासन के द्वारा माईंस व क्रशर संचालन पर रोक को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो सुबोध सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को समस्या से संबंधित पत्र लिखा गया। पीएमओ कार्यालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन से मामले की जांच करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया। मामले पर पीएमओ कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद माईंस संचालक व खनन कार्यालय ने कार्रवाई से बचने के लिए एक तरकीब निकाली। माईंस संचालक ने चतरा नोटरी से एक शपथ पत्र तैयार कराया। जिसमें यह लिखा गया कि खनन के काननू की जानकारी नहीं होने के कारण मामले की शिकायत पीएमओ कार्यालय से की गई थी। वह अपनी शिकायत वापस लेते हैं। इसपर आवेदक सुबोध सिंह का फर्जी हस्ताक्षर कर खनन कार्यालय को सौंप दिया गया। खनन कार्यालय ने बगैर कोई जांच पड़ताल किए शपथपत्र को पीएमओ कार्यालय भेज दिया गया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई रुक गई। फर्जी हस्ताक्षर पर शपथपत्र की जानकारी होने पर आवेदक सुबोध सिंह ने व्यवहार न्यायालय में साक्ष्य के साथ परिवाद पत्र दाखिल करते हुए न्याय की गुहार लगाई। जिसपर न्यायालय ने सदर थाना को मामले में एफआईआर का निर्देश दिया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।
चार माह पूर्व ही जय शिव कंट्रशन के विरुद्ध लगा है 14 करोड़ का फाइन
सदर थाना में जिस जय शिव कंट्रशन के संचालक सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उसी जय शिव कंट्रशन के विरुद्ध बीते फरवरी माह में जिला प्रशासन ने 14 करोड़ 18 लाख 3 हजार 610 रुपए का फाइन लगाया है। फाइन की यह कार्रवाई अवैध रूप से क्षमता से पत्थर का खनन व परिवहन करने के आरोप में लगाया गया है।