Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति चतरा ईकाई का विस्तार, उमेश भारती  को मिली बड़ी जिम्मेवारी

चतरा : अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति चतरा जिला ईकाई का विस्तार किया गया है। नए विस्तार के तहत समाज के 22 सदस्यों को समिति में बड़ी दायित्व सौंपी गई है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलाल भुईयां के निर्देश पर जिला अध्यक्ष उमेश कुमार भारती ने कमेटी का विस्तार करते हुए इसकी घोषणा की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नवनियुक्त समिति के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि समिति का विस्तार होने से न सिर्फ हमारा समाज सुदृढ़ होगा बल्कि समाज का अंतिम व मजलूम परिवार भी अपने अधिकारों से लाभान्वित होगा ! जिला अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनेश भारती, जयराम भुईयां, बिहारी भारती, मुकेश भुईयां और गोवर्धन भारती को जिला उपाध्यक्ष, प्रभु भारती, सुरेश भुईयां, रामदयाल भारती, विनोद भारती व संतोष भुईयां को जिला मंत्री, मनोज भारती को नगर अध्यक्ष, बीगन भारती और खेमन भारती को जिला प्रवक्ता, अजीत भारती को जिला मीडिया प्रभारी,
लालू भारती को सह मीडिया प्रभारी, दयानंद भारती को सोशल मीडिया प्रभारी, करण कुमार भारती को सह सोशल मीडिया प्रभारी, सकेंद्र भारती को जिला कार्यालय प्रभारी और मुकेश भारती को जिला सह कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Response