

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज चैम्बर भवन में किया गया। कार्यक्रम में ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर राकेश कुमार सिन्हा ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना तथा नए कर्मचारियों को औपचारिक क्षेत्र में लाना है। इस योजना के तहत योग्य प्रतिष्ठानों को नए कर्मचारियों की भर्ती पर सरकार द्वारा ईपीएफ योगदान में सब्सिडी दी जाएगी। सरकार नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को इस योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ प्रदान करती है जिससे उद्योगों पर वित्तीय भार कम होता है। श्री सिन्हा ने बताया कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2027 तक लागू रहेगी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में यह योजना अगले दो वर्ष और लागू रहेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अन्य देशों में ऐसी योजनाओं का लाभ 10-15 फीसदी अतिरिक्त रोजगार सृजित हुए हैं। इसलिए देश में इस योजना से साढ़े तीन करोड़ अतिरिक्त रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित उद्यमियों ने योजना से संबंधित कई व्यावहारिक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर श्री सिन्हा ने विस्तारपूर्वक दिया। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों से अपील की कि वे अपने नए कर्मचारियों को इस योजना का लाभ अवश्य दिलाएँ ताकि संगठित क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार सृजन संभव हो सके। झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना जैसी पहल उद्योग जगत और कामगारों दोनों के लिए लाभदायक है। इससे न केवल रोजगार सृजन को गति मिलेगी, बल्कि औपचारिक रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। झारखण्ड चैम्बर हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योगों और सरकारी विभागों के बीच सेतु की भूमिका निभाता रहेगा। राज्य में इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावी बनाने और इसके स्टेकहोल्डर्स के बीच इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने ईपीएफओ के साथ कंधे से कन्धा मिलकर प्रयास के लिए आश्वस्त किया। सभा का संचालन करते हुए प्रमोद सारस्वत ने व्यापारियों से आग्रह किया कि योजना से जुडी कुछ भी शंका हो तो उसे चैम्बर और विभाग को अवश्य सूचित करें। इसके समाधान का हरसम्भव प्रयास किया जायेगा। चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आश्वस्त किया कि हम इस योजना के प्रति व्यापारियों को जागरूक करेंगे और विभाग के सहयोग से व्यापारियों के बीच व्याप्त असमंजसता का समाधान भी करेंगे।