

चतरा. सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला के पीरी गांव के एक कमरे में गुरुवार शाम इंजीनियर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसकी पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी दिलनवाज (35) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार इंजीनियर दिलनवाज कुछ महीनों से पीरी में रहकर संकट मोचन मंदिर के निर्माण कार्य अपने देखरेख में करा रहे थे. घटना की सूचना पाकर शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे दल बल के साथ वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इंजिनियर की मौत की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देख हत्या की आशंका जताई. आरोप लगाया कि शरीर के कई हिस्सों पर काले निशान पाए गए, जो पिटाई के संकेत हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि उन्हें पीट-पीटकर मारा गया है. इस संबंध में शिला ओपी प्रभारी राहुल देव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.