Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

सेवानिवृत्त पंचायत  सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

लावालौंग /चतरा : प्रखंड के लमटा पंचायत सचिवालय परिसर में कटिया तथा लमटा पंचायत सचिव नागेश्वर यादव को सेवानिवृत्ति होने पर स्थानीय गणमान्य लोगों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अमित कुमार चौबे, कटिया पंचायत मुखिया मिसी देवी ने संयुक्त रूप से किए। एवं समाजसेवी सह कटिया मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश चौबे, कटिया पंचायत के उपमुखिया अदिती कुमारी, समाजसेवी मनोज कुमार यादव, पवन साव संयुक्त रूप से पंचायत सचिव नागेश्वर यादव जी को माला पहनाकर व बुके भेंटकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया मिसी देवी ने कही कि पदाधिकारी के रुप में नागेश्वर जी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं पंचायतवाशीयों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। एक अधिकारी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे। बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे। उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा। लमटा मुखिया अमित कुमार चौबे ने भी उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज एक अच्छे अधिकारी विभाग का सेवा से मुक्त हो गए हैं। जिन्होंने अपने कार्य काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय दिया। उनकी सेवा समाप्त हो गई है, सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा स्मरण में रहेगा। उन्होंने कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी, कर्मी व को धन्यवाद दिया

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response