Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

डीआरडीए शासी निकाय एवं कार्यपालक निकाय की बैठक संपन्न

Chatra : विकास भवन के सभा कक्ष में डीआरडीए शासी निकाय एवं कार्यपालक निकाय की बैठक की गई। शासी निकाय की बैठक माननीय अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता में की गई।

*बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए।*

सरकार के सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची का संकल्प 2078 दिनांक 10 जून 2024 से राज्य सरकार के निर्णय की तिथि अर्थात 10 जून 2024 की तिथि से डीआरडीए को जिला परिषद में विघटन की स्वीकृति दी गई। डीआरडीए में कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 10 जून 2024 के तिथि से जिला परिषद में नव युक्ति कोषांग में समायोजन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। डीआरडीए द्वारा निर्मित सभी आस्तियां (परिसंपत्ति) को जिला परिषद में नवगठित कोषांग को स्थानांतरण/ हस्तगत  करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। डीआरडीए में पूर्व से संचालित सभी बैंक खातों में अवशेष निधि को जिला परिषद के नवगठित कोषांग में समाहित/ हस्तांतरण करने हेतु स्वीकृति दी गई।

*कार्यपालक निकाय*

डीआरडीए की कार्यपालक निकाय की बैठक उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में की गई।जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किये गये सरकार के सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड रांची का संकल्प संख्या 2078 दिनांक 10.06.2024 से राज्य सरकार के निर्णय की तिथि अर्थात दिनांक 10.06.2024 की तिथि से डी०आर०डी०ए० को जिला परिषद में विघटन/विलयन की विभागीय स्वीकृति तथा शासी निकाय से प्रदत सहमति पर कार्यपालक निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गय!डी०आर०डी०ए० में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिनांक 10.06.2024 की तिथि से जिला परिषद में नवगठित कोषांग में समाहित/समायोजन करने हेतु प्राप्त विभागीय स्वीकृति पर शासी निकाय से प्रदत सहमति पर इस निकाय से भी सहमति प्रदान की गयी।डी०आर०डी०ए० द्वारा निर्मित सभी आस्तियाँ (परिसम्पति) को जिला परिषद के नवगठित कोषांग में सम्माहित/हस्तांतरण/हस्तगत करने हेतु प्राप्त विभागीय स्वीकृति पर शासी निकाय से प्रदत सहमति पर इस निकाय से भी सहमति प्रदान की गयी।डी०आर०डी०ए० में पूर्व से संचालित बैंक खातों में अवशेष निधि को जिला परिषद में नवगठित कोषांग में सम्माहित/हस्तांतरण करने हेतु प्राप्त विभागीय स्वीकृति पर सहमति प्रदान की गयी।डी०आर०डी०ए० में पूर्व से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मियों को पैतृक विभाग/कार्यालय में वापस भेजने की विभागीय स्वीकृति पर भी सहमति प्रदान की गयी। अध्यक्ष, जिला परिषद सह-अध्यक्ष, डी०आर०डी०ए० शासी निकाय ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष, डी०आर०डी०ए० कार्यकारिणी/ कार्यपालक निकाय पवन कुमार मंडल, निदेशक डी०आर०डी०ए०-सह-सदस्य सचिव, डी०आर०डी०ए० कार्यकारिणी/कार्यपालक निकाय,उपाध्यक्ष जिला परिषद ब्रिज किशोर तिवारी,सांसद प्रतिनिधि,विधायक प्रतिनिधि,प्रमुख, गिद्धौर/चतरा/कान्हाचट्टी/कुन्दा,सभी कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Response