

चतरा कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव राजवीर और और नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मुबारक ने झारखंड के लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय बन्ना गुप्ता जी से उनके आवास पर मुलाकात की और चतरा के सदर अस्पताल में चल रहे स्तिथि से अवगत करवाया साथ ही चतरा सदर अस्पताल में हो रहे असुविधाओं को पूरा करने की बात कही। साथ ही अशाध्य रोग के लिय फंड की मांग है चतरा जिला के असद रोगियों के लिए फंड देने की बात कही ताकि चतरा के असाध्य रोगियों और कैंसर पीड़ित व्यक्तियों का इलाज जल्द से जल्द किया जाए और उसकी जान बचाई जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने अश्वशान दिया है की चतरा सदर अस्पताल को जल्द ही महिला डॉक्टर देने की बात कही है।
add a comment