Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
News

विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया प्रेस वार्ता

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रमेश घोलप द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 15 अक्टूबर के 3:30 बजे अपराह्न से आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में दो विधानसभा सभा क्षेत्र जिसके लिए नोटिस ऑफ इलेक्शन आज निर्गत किया जा चुका है। जिसका नामांकन का प्रक्रिया दोनों विधानसभा क्षेत्र चतरा और सिमरिया के लिए शुरू की जा चुकी है। प्रत्याशियों का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा और सिमरिया के यहां किया जा रहा है। प्रत्याशी लोक अवकाश को छोड़कर सभी दिन 25 अक्टूबर तक 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन करा सकते है। जिसकी स्क्रुटनी 28 अक्टूबर को होगा वहीं नाम वापसी का तिथि 30 अक्टूबर को है। जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर लिया गया है वहां स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। आगे कहा जिले में इंटर डिस्ट्रिक्ट कुल 07 और इंटर स्टेट 2 चेक पोस्ट बनाए गए है। अग्रणी जिला प्रबंधक और बैंक समन्वयक के साथ भी बैठक कर ली गई है। नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों का नया खाता खोले जाने हैं प्रत्याशियों को खाता खुलवाने में समस्या ना हो उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी बैंक कैश वाहन के द्वारा जो राशि का स्थानांतरण करते है उनका विवरण सीविजिल एप्प पर किया जाएगा। साथ ही साथ कैश वाहन पर सीविजिल एप्प के द्वारा प्राप्त क्यूआर कोड को भी लगाने का निर्देश दिया गया है।ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिले के ऐसे मतदान केंद्र जो सुदूरवर्ती व जंगली क्षेत्र में है। वैसे कुल 66 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से 4 बजे तक होगी। जिसमे वैसे बूथ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 27 हैं और चतरा में 40 हैं। 66 बूथों को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाता जो बूथ तक मतदान करने के लिए आने में असमर्थ हैं वैसे मतदाताओं को लिए पोस्टल वैलेट के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। उक्त प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।

Leave a Response