चतरा : सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने एवं उसकी जमीनी स्तर पर पहुंच बनाने हेतु गठित जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई । बैठक में मुख्य रूप से नेशनल कॉपरेटिव डेटाबेस को नियमित और समय पर अद्धतन करना, नेशनल कॉपरेटिव डेटाबेस के अंतर विश्लेषण के आधार पर नई बहुउद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य जीवी सहयोग समितियों का गठन करना, पैक्सो को झारखंड राज्य सहकारी बैंकों से संबद्धता, जिला सहकारी संघ यदि अस्तित्व में नहीं है तो जिला सहकारी संघ की स्थापना, नई सहकारी समितियों के पंजीकरण को आसान बनाना, पैक्सो में गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराना, पेट्रोल/ डीजल डीलरशीप अंतर्गत आउटलेट अधिष्ठापन हेतु विभाग से चिन्हित स्थान के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करना समेत अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि चतरा जिला अन्तर्गत कुल 154 पैक्स 40 मत्स्यजीवी सहयोग समितियाँ अन्य विशेष प्रकार की समितियाँ 101 सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि० चतरा 01 कुल मिलाकर 296 समितियाँ है। जिनका राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस मे अद्यतन प्रविष्टि कर लिया गया है।राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस के अंतर विश्लेषण के आधार पर नई बहुद्देशीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना के लिए जिला योजना तैयार करना है।
जिले की सभी पंचायतें / गांव में बहुउद्देशीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य सहकारी समितियों का गठन कर लिया गया है।राज्य प्राथमिक सरकार और अन्य संबंधित हित धारकों के सहयोग से मौजुदा और नई सहकारी समितियों को राज्य सहकारी बैंक से सम्बद्ध कर लिया गया चतरा जिला अन्तर्गत कुल 154 पैक्सों में से 107 पैक्सों ने झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक से सम्बद्धता प्राप्त कर ली है।चतरा जिला अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत में पैक्स का पंजीकरण कर लिया गया है। जिला में अब तक एक भी डेयरी सहकारी समिति नहीं है। साथ ही सभी पंचायत में भी मत्स्य जीवी सहयोग समितियों का गठन हेतु प्रस्ताव प्राप्त किया जा सकता है।पैक्स में गोदाम निर्माण चतरा जिला अन्तर्गत कुल 154 पैक्सों में से 56 पैक्सों के पास गोदाम सह कार्यालय है। 07 पैक्सों का प्रस्ताव गोदाम निर्माण हेतु विभाग को प्रेषित किया गया है। शेष 89 पैक्सों में गोदाम निर्माण हेतु पत्रांक 502 दिनांक 07.08.2023 द्वारा सभी अंचलाधिकारी चतरा को पत्र निर्गत किया गया है।भारत दाल ब्रांड के तहत चना दाल की खुदरा वितरण हेतु पैक्सों से प्रस्ताव की मांग की गयी है। जिसके तहत चतरा जिला में तीन समितियों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिसे विभाग को प्रेषित कर दिया गया है ।राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप्ड जल आपूर्ति स्कीम के ऑपरेशन एवं मेन्टेनेन्स संबंधी कार्य पैक्सों से कराये जाने के लिए प्रस्ताव की मांग की गयी थी। चतरा जिला अन्तर्गत पाँच समितियों से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिसे विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के तहत पैक्सों से प्रस्ताव की मांग की गयी । चतरा जिला अन्तर्गत पाँच पैक्सों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसे विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। सभी पैक्सों ने जन औषधि केन्द्र हेतु ऑनलाईन आवेदन कर दिया एवं निबंधन शुल्क देकर निबधन भी करा लिया गया है। पेट्रॉल / डीजल डिलरशिप अन्तर्गत आउटलेट अधिष्ठापन हेतु विभाग से चिन्हित स्थान के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करने का निदेश प्राप्त है।जिसके तहत चतरा जिला में हंटरगंज प्रखण्ड के जोरी प्रतापपुर रोड में जोरी पैक्स के द्वारा ओपन केटेगरी / कम्बाईन्ड केटेगरी 2 के तहत ऑनलाईन आवेदन दिनांक 26.09.2023 को किया गया है। साथ ही टण्डवा पैक्स प्रखण्ड-टण्डवा के द्वारा भी ओपेन केटेगरी में पेट्रॉल / डीजल डिलरशिप अन्तर्गत आउटलेट अधिष्ठापन हेतु दिनांक 21.09.2023 को ऑनलाईन आवेदन किया गया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने संचालित सभी योजनाओं को ससमय क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी दीपक सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
add a comment