Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

बारिश में कच्चा मकान हुआ धाराशाही, गरीब का गिरा आशियाना दूसरे के घर मे रहने को मजबूर

लावालौंग: सप्ताह दिनों से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार को लावालौंग ( ठाकुर टोला) के संतन ठाकुर के खपरैला घर धराशाही हो गया.वह काफी गरीब परिवार है.घर गिरने से गांव के ही गोतिया के घर में रहने को मजबूर है.पीड़िता मजदूरी कर अपना परिवार को जीविकोपार्जन करता है.आय का स्रोत उतना नहीं है कि वह खुद से घर बना सकें.आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.इधर लावालौंग मुखिया नेमन भारती ने क्षतिग्रस्त घर को निरीक्षण कर उन्हें जल्द ही आपदा राहत के तहत उचित मुवावजा दिलाने की बात कही है, गरीब परिवार प्रशासन से उचित मुआवजे की लगाई है गुहार।

लावालौंग : मो० साजिद

Leave a Response