Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने लावालौंग प्रखंड का किया दौरा,समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से की खुली चर्चा,आम बागवानी का निरीक्षण एवं मनरेगा पार्क का उद्घाटन

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया  सन्नी राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ लावालौंग प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। दौरे की शुरुआत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी समूह की दीदियों द्वारा संचालित मल्चिंग आधारित कृषि परियोजना के निरीक्षण से हुई। इसके बाद वन विभाग की नर्सरी, मनरेगा के तहत विकसित बागवानी कार्य, तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जनप्रतिनिधियों के साथ समस्याओं पर मंथन

बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि “इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं को सीधे तौर पर समझना एवं उसके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है। प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया यथा जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं नयी सड़क-पुल-पुलिया निर्माण की आवश्यकता, विद्युत आपूर्ति की कमी व अब तक बिजली से वंचित गांव, नल-जल योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन न होना, आंगनबाड़ी केंद्रों की जर्जर स्थिति (विशेषतः चुकरु केंद्र), मोबाइल नेटवर्क की खराब स्थिति, प्रखंड मुख्यालय में पुस्तकालय निर्माण की मांग, लमटा से शिवराजपुर एवं लावालौंग से रिमी तक जर्जर सड़क की मरम्मती की आवश्यकता। इस पर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया किबिजली से वंचित गांवों का सर्वे कर सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं। नल-जल योजना के क्रियान्वयन में सुधार करें एवं सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मती अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। प्रखंड स्तर पर एक विशेष बैठक आयोजित कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए।

पीएम कुसुम योजना के प्रति लोगों को करें जागरूक

उपायुक्त ने पीएम कुसुम योजना के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना की जानकारी दी जाए ताकि वे इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी श्रीमती निखत प्रवीण ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा की।

आम बागवानी का निरीक्षण व मनरेगा पार्क का उद्घाटन

दौरे के क्रम में उपायुक्त ने ग्राम कल्याणपुर पंचायत के हेडूम गांव में मनरेगा के तहत विकसित आम बागवानी का निरीक्षण कर कार्य की प्रशंसा की और लाभुकों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही मौके पर नवनिर्मित मनरेगा पार्क का औपचारिक उद्घाटन भी उपायुक्त द्वारा किया गया।

मलचिंग तकनीक से समृद्धि की ओर बढ़ते कदम

लावालौंग प्रखंड अंतर्गत लमटा पंचायत में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा संचालित मलचिंग कृषि परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सखी मंडल की दीदियों से आत्मीय संवाद किया, उनकी मेहनत की सराहना की और तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने दीदियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा आपके प्रयास गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकते हैं। उपायुक्त ने मलचिंग विधि की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह तकनीक मिट्टी की नमी को संरक्षित करती है, खरपतवार पर नियंत्रण रखती है और उपज में बढ़ोतरी करती है। पर्यावरण की दृष्टि से भी यह टिकाऊ और सुरक्षित है।” उन्होंने जिले के अन्य प्रखंडों में भी इस पद्धति को प्रोत्साहित करने की बात कही और सुझाव दिया कि दीदियों को बतख पालन, अमरूद बागवानी और पपीता की खेती जैसे अन्य आजीविका विकल्पों से भी जोड़ा जाए ताकि ग्रामीण परिवारों की आय में बहुस्तरीय वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के क्रम में दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि  ऐसी अभिनव पहलों को प्रशासन हर स्तर पर सहयोग देगा और जिलेभर में फैलाने हेतु ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

उपस्थिति

इस मौके पर  जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर शशीकांत कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मनीषा देवी, जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोगता, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण कुमार रजक ,बीपीओ राजेश कुमार पासवान एवं पंचायत सचिव विनय कुमार चौधरी, रोजगार सेवक विवेक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Response