Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

Chatra : छठ महापर्व के सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर आज सूचना विज्ञान केंद्र, चतरा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में छठ पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में स्थित छठ घाटों की सफाई, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की तैनाती की जाए तथा पानी में बैरिकेटिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान स्वच्छता और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें।

पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पर्व अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को रणनीतिक रूप से तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों, बाजारों एवं प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभागों—नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, स्वास्थ्य, परिवहन आदि को समन्वयपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया श्री सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा श्री जहूर आलम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Response