Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

लावालौंग के टूनगुन में फांसी लगाकर महिला की मौत,हत्या या आत्महत्या संदेहास्पद स्थिति  हुई है बनी

लावालौंग:थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया पंचायत  के टुनगून गांव में भारती टोला के सोनू भुइयां की पत्नी मुनकी देवी (24 वर्ष लगभग) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सोनू शुक्रवार की रात अपने गांव में ही दुर्गा पूजा के लिए बनाए जा रहे  दुर्गा पंडाल में काम कर रहा था। जब वह (भोर) सुबह के तीन बजे अपने घर आया तो अपने बेडरूम में पत्नी को नहीं पाया। इसके बाद अन्य कमरों में उसे तलास करने लगा तो अपने (खपरैल)  कच्चा मकान के धारण (छप्पर में दिया गया मोटा लकड़ी) से अपनी पत्नी को फांसी के फंदे में झूलता पाया।उसकी पत्नी गमछे के फंदे में लटकी हुई थी। इसके बाद सोनू ने शव को फंदे से उतारकर हल्ला करके परिजनों एवं आस पड़ोस के लोगों को जगाया। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि (पंचायत समिति सदस्य) के द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दिया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दलबल के साथ मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया की मौत के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इधर पुलिस के लौटने के बाद पत्रकारों के द्वारा आसपास लोगों के द्वारा तथा छानबीन में पता चला कि शुक्रवार की शाम सोनू और मुनकी के बीच झगड़ा हुआ था। वहीं घर के आंगन से लेकर बरामदे व गलियारे में मुनकी के ब्लाऊज के रिबन,मंगलसूत्र के मोती,हार व चूड़ी वगैरह टुटकर बिखरे पाए गए। जिससे हाथापाई का पुख्ता अंधेशा ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है। अब इसके आगे पहेली यह बना हुआ है कि मुनकी स्वयं फांसी लगाई है, या उसकी हत्या कर फंदे से लटकाया गया है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस कितनी सघनता से कार्य करती है।

मो० साजिद, लावालौंग

Leave a Response