

लावालौंग/चतरा: प्रखण्ड के वरिष्ट पत्रकार मो० साजिद ने पाक महीना रमजान के मुबारक मौके पर अपने आवास पर देश की साझा संस्कृति को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश से दावत ए ईफतार का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश में अमन शांति और सुख समृद्धि की दुआएं मांगी गई। मौके पर बीडीओ तथा सीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज सशक्त और मजबूत होता है।मुखिया प्रतिनिधी सह समाजसेवी मिथलेश कुमार चौबे ने इस आयोजन को लेकर काफी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए पत्रकार मो० साजिद जी धन्यवाद के पात्र हैं। इस तरह का आयोजन होने से सामाजिक तानाबाना सशक्त और मजबूत होता है। यही देश की खूबसूरती है कि हर वर्ग और धर्म के लोग मिल जुल कर एक दूसरे का पर्व मनाते हैं। बीपीओ निरंजन कुमार ने कहा कि इस पवित्र माहे रमजान के मौके पर प्रखण्ड समेत जिला वासियों को ढेर सारी शुभ कामनाएं देता हूं।मिलजुलकर प्रखण्ड एवं जिला के सभी पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाएं।जबकि इफ्तार पार्टी के आयोजक सह पत्रकार मो० साजिद शेर व शायरी के अंदाज में कहा कि इस्लाम बराबरी का पैगाम देता है सभी एक साथ मिलकर रोजा खोलेंगे और नमाज भी अदा करेंगे। सभी धर्मों में रोजा (उपवास) की मान्यता शुरू से चली आ रही है।भले ही आज जापान ने रिसर्च कर के साबित किया कि 16 से 18 घंटे तक उपवास रहना मानव स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभकारी है।बायोलॉजिकल प्वाइंट ऑफ भीव से शरीर के बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया स्वतः मर जाते हैं।इसी लिए नवरात्रा में भी उपवास रहने की परंपरा है। लगभग सभी धर्मों में उपवास की परंपरा चली आ रही है।कोई भी धार्मिक अनुष्ठान गैर वैज्ञानिक नहीं है।
इस पवित्र प्रायोजन में कई बीडीओ विपिन कुमार भारती सीओ समित कुमार झा बीपीओ निरंजन कुमार सिंह,पत्रकारीय के साथ साथ चंद्रदीप गांधी,रोजगार सेवक, विवेक सिंह, विजय चौबे, राजेश कुमार, मुस्लिम समाज के सदर मुमताज आलम, हसीब अंसारी, मो० हमीद , जफरुद्दीन अंसारी, मो० नौशाद मुकेश कुमार यादव, मो० एजाजुल धीरू यादव, उमेश यादव, मनान अंसारी, रमेश राम, मनोज कुमार यादव अतिरिक्त समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल थे।
संवाददाता, मो० साजिद