Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, January 15, 2025
Chatra News

सिलदाग उच्च विद्यालय से चोरी किया गया कंप्यूटर सेट 4 महीनो बाद  जंगल में मिला

लावालौंग/चतरा : थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय से चोरी हुए कंप्यूटर सेट का मॉनिटर पास के जंगल के झाड़ियों में छुपाया हुआ मिला। उक्त विषय की जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य के पति सह समिती प्रतिनिधि विनोद राम ने बताया कि विगत शुक्रवार को लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गांव की ही एक महिला पास के जंगल में गई थी।जिसे जंगल के सिमाने पर एक बोरे में झाड़ियों में अनजाना सामग्री दिखा था।इसके बाद डर के मारे उसनें किसी को कुछ भी नहीं बताया। फिर सोमवार को हिम्मत जुटाकर उस महिला नें पंचायत समिति के पति विनोद राम को इसकी सूचना दी।सूचना पाने के बाद विनोद नें इसकी जानकारी लावालौंग पुलिस को दी। लेकीन दो दिनों तक पुलिस वहां नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीण और प्रतिनिधियों ने टीम बनाकर उक्त स्थान पर जाकर निरीक्षण किया। काफी संदेहास्पद स्थिति में घंटों तक इधर-उधर करने के बाद डरे सहमें कदमों में कुछ ग्रामीण बोड़ी तक पहुंचे।और उसमें झांक कर देखा तो उसमें कंप्यूटर का मॉनिटर दिखाई दिया।इसके बाद उसे बोड़ी को झाड़ी से बाहर लाकर जांच किया गया तो उसमें पांच मॉनिटर पाया गया।आगे विनोद राम नें बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी के समय स्कूल के आईसीटी से ताला तोड़कर दस कंप्यूटर सेट की चोरी कर ली गई थी।इसके बाद लावालौंग थाना में उक्त विषय को लेकर मामला भी दर्ज करवाया गया था।इसके बाद सोमवार को दस में से मात्र छः की संख्या में मॉनिटर सेट जंगल से प्राप्त हुआ है।

लावालौंग संवाददाता मो० साजिद

Leave a Response