Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Chatra News

जमरी बक्सपुरा पंचायत में मनाया गया आम महोत्सव।

कान्हाचट्टी/चतरा : गुरुवार को प्रखंड के जमरी बक्सपुरा पंचायत झारखंड सरकार के आदेशानुसार आम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत संचालित योजना आम बागवानी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मनरेगा योजना के तहत लगाए जा रहे आम बागवानी वर्तमान में किसानों को आए के साधन को वृद्धि करने वाली सबसे प्रभावशाली योजना है। राज्य सरकार आम बागवानी लगाने को लेकर विशेष जोर दे रही है। तथा आम बागवानी योजना के तहत हजारों किसान अपने जमीन का सदुपयोग करके अपने आए को दोगुना कर रहे है। वही प्रखंड में जमरी बक्सपुरा पंचायत के मुखिया आफताब हुसैन कि की आम बागवानी को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। वही मौके पर उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध पासवान ने कहा कि आम बागवानी को लगाने के लिए सरकार हर तरह की सुविधा देती है। चाहे वह पौधा, खाद्य या कीटनाशक हो साथ में लाभुक को उनके ही बागवानी में काम करने के लिए उनको सरकार राशि भी देती है। वही कार्यक्रम में बीपीओ सुबोध पासवान, जमरी बक्सपुरा पंचायत के मुखिया आफताब हुसैन, जमरी बक्सपुरा रोजगार सेवक संतोष सिंह, कोल्हेया रोजगार सेवक संतोष तिवारी, चारू रोजगार सेवक अरविंद एंबेस्टा, समाजसेवी रामौतार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।

विकाश कुमार कान्हाचट्टी

Leave a Response