Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

चतरा जिला परिषद सदस्य और लोकप्रिय जननेता चंद्रदेव गोप को कांग्रेस पार्टी ने चतरा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

चतरा जिला परिषद सदस्य और लोकप्रिय जननेता चंद्रदेव गोप को कांग्रेस पार्टी ने चतरा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने बधाई दी और उन्हें सामाजिक न्याय व सर्वजन हित का पक्षधर बताया!कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने अधिसूचना जारी करते हुए उनकी संगठनात्मक क्षमता, जनता के बीच मजबूत पकड़ और सक्रिय जनहित कार्यों को आधार बनाकर जिम्मेदारी सौंपी।पार्टी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। बधाई देने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री राम, वरिष्ठ नेता अरुण सिंह, राजद के अरुण यादव, सीपीआई के विजय प्रसाद सिंह, झामुमो के सुनील भगत, वामपंथी नेता रामानुज तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हैं।राजद नेता अरुण यादव ने कहा, “चंद्रदेव गोप हर वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।”बद्री राम ने कहा, “उनकी सादगी और जमीनी कार्यशैली पार्टी के आधार को मजबूत करेगी। वहीं चंद्रदेव गोप ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है और वे संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करेंगे।युवाओं और किसानों की आवाज बुलंद करने व जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।कहा, “कांग्रेस की विचारधारा सेवा, संवेदना और संघर्ष की रही है। हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलूँगा। इस नियुक्ति को महागठबंधन खेमे के लिए उत्साहवर्धक माना जा रहा है, क्योंकि चंद्रदेव गोप की पहचान एक सौम्य, समन्वयक और जनता से सीधे जुड़ने वाले नेता के रूप में है।

Leave a Response