राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष का चतरा दौरा


Chatra : झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन ने मंगलवार को चतरा जिले का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति, प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की प्रगति तथा झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के क्रियान्वयन की जिला एवं पंचायत स्तर पर समीक्षा की। इस संबंध में परिसदन भवन, चतरा में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में माननीय प्रभारी अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को समय पर एवं पारदर्शी रूप से लाभ उपलब्ध कराया जाए, तथा यदि किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होती है तो उसका शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा एवं समीक्षा की गई
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गुणवत्ता और समयावधि।आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन, पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर राशि की उपलब्धता, व्यय की प्रगति, तथा लाभान्वित लाभुकों की संख्या। लाभुकों तक योजनाओं की पहुँच, उनकी पात्रता सत्यापन की प्रक्रिया एवं सूचना पारदर्शिता के स्तर।अध्यक्ष महोदया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जन सहभागिता, नियमित अनुश्रवण तथा शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोषण सुरक्षा, भोजन का अधिकार एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की खाद्य पहुँच सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मनिंदर भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रीना साहू, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री रामजी कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीगण, प्रशासक, नगर परिषद, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। अध्यक्ष महोदया ने अंत में सभी संबंधित पदाधिकारियों से यह अपेक्षा जताई कि योजनाओं का कुशल, पारदर्शी एवं संवेदनशील ढंग से क्रियान्वयन हो, जिससे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके।
बैठक उपरांत योजनाओं के क्रियान्वयन स्थलों का औचक निरीक्षण
बैठक के पश्चात झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की माननीय प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या श्रीमती शबनम परवीन द्वारा चतरा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान तथा एमटीसी सेंटर, चतरा का निरीक्षण कर सुविधाओं की उपलब्धता, लाभुकों को प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता एवं योजनाओं के प्रभावी संचालन की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।