Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

उग्रवादी हमले में शहीद जवानों की याद में इस बार चतरा पुलिस नहीं मनायेगी होली

चतरा. उग्रवादी हमले में शहीद जवानों के याद में इस बार चतरा पुलिस होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. बता दें कि सात फरवरी 2024 को सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) नष्ट करने गम्हारतरी गयी थी. पोस्ता की खेती को नष्ट कर वापस लौट रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाये टीएसपीसी उग्रवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के बैरियो के पास ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. जिसमें दो जवान शहीद हो गये थे. वहीं तीन जवान घायल हो गये थे. शहीद जवानो में बिहार के गया जिला वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरियांवा निवासी अशोक सिंह व पलामू जिला तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल थे. शहीद सुकन राम व सिकंदर सिंह की शहादत को देखते हुए होली नहीं मनाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने दी.

Leave a Response