Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 5 लाख की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने अफीम के काले कारोबार पर एक बड़ी चोट की है। पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपये की अफीम के साथ तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के पाखा नाला के पास घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.076 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान महेंद्र कुमार यादव (पिता विजय यादव, निवासी कुरसैल, वशिष्ठनगर जोरी), दिनेश कुमार यादव (पिता किशन यादव, निवासी राजगुरूआ टोला ढेकीटूका, सदर थाना, चतरा) और सतेंद्र यादव (पिता सुरेश यादव, निवासी राजगुरूआ टोला ढेकीटूका, सदर थाना, चतरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से अफीम के अलावा तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को इस सफलता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी अफीम के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। चतरा जिले में अफीम की खेती और तस्करी एक गंभीर समस्या रही है। पुलिस की इस तरह की लगातार कार्रवाई से उम्मीद है कि इस अवैध धंधे पर लगाम लगेगी।

Leave a Response