Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-विकास का रोल मॉडल बनेगा दारियातु, पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ : निराला

चतरा :* आगामी 14 मई को होने वाले पहले चरण के पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही अब प्रत्याशियों ने पूरी ताकत डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाने मे झोक दी है। उम्मीदवार और उनके समर्थक अब मतदाताओं से मिलकर अपना वोट सुरक्षतित करने की कोशिश में जुट गए है। इसी क्रम में चतरा सदर प्रखंड के दारियातु पंचायत से मुखिया पद पर भाग्य आजमा रही निराला देवी के समर्थकों ने कमात के सरौना व आसानी टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान प्रत्याशी के पति प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। पूरे पंचायत क्षेत्र में उनके समर्थन मे बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग दारियातु के विकास के लिए हर तबके व हर समाज के लोग राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर आत्मीय लगाव के साथ विकास के नाम पर उनका समर्थन कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो में उन्हें जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोगों को विकास की उम्मीद है। जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए समाजसेवी निराला देवी संघर्ष करते रही है। जिसके बाद आम लोगों व सम्मानित मतदाताओं के आशीर्वाद से ही चुनावी मैदान मे आई हैँ। उन्होंने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त करना और विकास की गति तेज करना उनकी प्राथमिकता है। सड़क, स्वास्थ्य, आवास, गरीबों के पेंशन और हर सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंचाने के लिए काम करते रहेंगे। वे दारियातु के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं। पंचायत में विकास के नाम पर लूट-खसोट कर अपनी जेब भरने मे जूटे लोगों को अब मतदाता पहचान चुके हैं। इसलिए अब लोग निराला देवी को समर्थन दे रहे हैं।

Leave a Response