Chatra:-लावालौंग पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी राजेन्द्र पासवान ने प्रखण्ड कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया
लावालौंग प्रखण्ड के लावालौंग पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार राजेन्द्र पासवान शनिवार को जीतने का संकल्प लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने के बाद वे समर्थकों को अभिवादन कर धन्यवाद दिया, कहा कि मुझे समर्थकों का आपार समर्थन मिल रहा है।भावी प्रत्यासी लावालौंग प्रखण्ड के चर्चित लोकप्रिय व्यक्ति के साथ साथ समाजसेवी के रुप में जाने जाते हैं।राजेन्द्र पासवान सुनिश्चित जीत को लेकर पंचायत लावालौंग मुखिया के पद पर चुनाव रणभूमि में शामिल हुए
पंचायत के तमाम वोटर उनके समर्थन में आकर जिताने का ले चुके हैं, संकल्प
*मो० साजिद, लावालौंग*
add a comment