Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

Chatra:-मयूरहंड प्रखंड से प्रमुख बनी मिक्की देवी व उप प्रमुख पूनम कुमारी

 चतरा : मयूरहंड प्रखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को मगंलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएं।शपथ ग्रहण के बाद निर्वाची पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रमुख और उपप्रमुख का नियमा अनुसार चयन किया गया।जिसमे प्रमुख पद के लिय कदगवां पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सत्य सिंह और पंदनी पंचायत से निर्वाचित मिक्की देवी अपना नामांकन किया था।जिसमे मिक्की देवी को कुल 8 मत प्राप्त हुए।और सत्य सिंह को कुल चार मत प्राप्त हुए।वहीं उपप्रमुख पद के लिए भी दो निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य ने नामांकन किया जिसमे पेटादेरी पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य पूनम कुमारी और मंझगावां पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे पूनम कुमारी को 9 मत से प्राप्त हुआ।जिससे मिक्की सिंह प्रमुख पद के लिए तथा पूनम कुमारी उपप्रमुख पद के लिया निर्वाचित हुए। प्रमुख और उप प्रमुख बनने पर चतरा अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने गोपनीयता एवं पद की शपथ दिलाए। पेटादेरी पंचायत के पंचायत समिति प्रथम बार उप प्रमुख बने पूनम कुमारी है। प्रमुख बनने पर मिक्की देवी ने कहा कि सबसे पहला मेरा प्राथमिकता होगा कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और अच्छी तरीके से प्रखंड कार्यालय को चलाना। वहीं नवनिर्वाचित उपप्रमुख पुनम कुमारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अब समुचित विकास होगा और बिचौलियों पर लगाम लगाया जाएगा।

इटखोरी / संतोष कुमार दास 

Leave a Response