लावालौंग : प्रखण्ड के जिला परिषद सीट से वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी तीसरी बार अपनी दावेदारी पेश करेंगी। वर्ष 2010 और 2015 में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद अध्यक्ष पद पर काबिज ममता ने तीसरी बार जिप सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष कल समर्थकों के साथ अहम बैठक कर जिला मुख्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। नामांकन को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि जनता सर्वोपरि है। जनता के आशीर्वाद के बगैर किसी भी जनप्रतिनिधि का कोई जनाधार नहीं होता। कहा है कि उनके साथ क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं और ग्रामीणों का आशीर्वाद है। मतदाताओं के आशीर्वाद के बदौलत ही वो तीसरी बार चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रही हैं। ममता देवी ने लावालौंग में एक बैठक के दौरान NCR संवाददाता *मो० साजिद* से मुलकात के दौरान कही कि जनता की अदालत में एक बार फिर आ चुकी हूं, उनके द्वारा जिले भर के साथ साथ लावालौंग प्रखण्ड में किए गए विकास कार्यों व 12 वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम मतदाता जरूर अपने आशीर्वाद के रूप में देंगे। ममता ने क्षेत्र के लोगों और मतदाताओं से बढ़ चढ़कर नामांकन में शामिल होने की अपील की है।
*मो० साजिद, लावालौंग*