Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग चतरा द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी।
Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण कोषांग चतरा द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय पाली में नगर भवन, डीआरडीए प्रशिक्षण भवन एवं चतरा कॉलेज चतरा के मल्टी पर्पस भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कोषांग नोडल पंचायत निर्वाचन- 2022-सह उप विकास आयुक्त, उत्कृष्ट गुप्ता के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से टंडवा/मयूरहंड सीसीएल कर्मी, चतरा/गिद्धौर/प्रतापपुर/कुन्दा/पथलगड्डा/सिमरिया/ लावालौंग/हंटरगंज/कान्हाचट्टी एवं इटखोरी प्रखंड के पीठासीन पदाधिकारी को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं मतपेटिका संचालन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रमेश प्रसाद, रोहित प्रसाद, मोहम्मद शमीम ज्या समेत अन्य के द्वारा दिया गया। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग नोडल पंचायत निर्वाचन- 2022-सह उप विकास आयुक्त ने पीठासीन अधिकारी को संबोधित करते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया एवं मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट या सीधे उनसे संपर्क करने को कहा। जिससे मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या को समय रहते दूर किया जा सके।