Chatra:-जनता ने दिया समर्थन तो प्रतापपुर प्रखंड भाग एक को विकास का बनाऊँगी मॉडल- ज़िप प्रत्यासी शाहीन खान
झारखण्ड में त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन जारी है। वहीं प्रखंड की गजवा निवासी समाजसेवी सह जिला परिषद भाग एक की प्रत्यासी शाहीन खान पति साहेब रहमान खान ने शुक्रवार को चतरा समाहरणालय में अपना नामांकन किया ।उन्होने बताया कि जनता मेरे साथ है।जीत के लिए लगातार जनसंपर्क जारी है। और लोक-तंत्र में जनता ही मालिक है ,वो सब जानती है,और सभी का दौर देख चुकी है। इसलिए वे अपना कीमती मत को उचित उमीदवार के ही पक्ष में करेगी,जो जनता के लिए जाती धर्म और भयमुक्त होकर काम करेगा। और जनता से लेने नहीं जानता के पक्ष में काम करने आएगा।जनता उसी को अपना नेतृत्त्व का मौका देगी। साथ ही उन्हों ने कहा के अगर जनता ने मौका दिया तो प्रतापपुर प्रखंड के भाग एक को विकास मॉडल बना दूँगी,जो झारखण्ड सरकार इसका कॉपी करेगी,और यही विकास मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने पर मजबूर हो जाएगी। उन्हों ने बताया के अभी भी हमारा भाग एक सरकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है,जैसे पक्की सड़क,नली-गली का निर्माण, कुआँ का का निर्माण, खेल मैदान, उपस्वास्थ केंद्र, बेहतर शिक्षा का प्रबंध, किसानों के खेत पानी से वंचित हैं, आवास, योग्य लाभुकों को राशन नहीं मिलता है,विधवा,वृद्धा व दिव्यांग पेंशन,सामूहिक शौचालय का निर्माण आदि,पर मैं काम करूंगी। और इस ख्याल से जिला परिषद का परचा दाखिल की हूँ के जनता से लेना नहीं जानता को उनका हक दिलाना है। और उन्हें उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है।