Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

Chatra:-चतरा जिले में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Chatra:-24 मार्च 2022 यानी आज से प्रारंभ हुए माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन को लेकर उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने आज स्वयं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन्दुमती टिबड़ेवाल एवं एस0एस0 उच्च विद्यालय, चतरा पहुँच वहां बने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मूल भूत सुविधा यथा पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, निर्धारित संख्या में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था, ससमय परीक्षा प्रारंभ कराने समेत अन्य का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त प्रेक्षक/केंद्राधीक्षक को सभी जारी निर्देशों का अनुपालन करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न हो यह सुनिश्चित करने को कहा एवं इस प्रकार की शिकायत अथवा पकड़े जाने पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया। जिससे पूर्ण रूप से जिले के सभी 48 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जा सके। वहीं परीक्षा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षा को कदाचार मुक्त तथा शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सदर अनुमण्डल चतरा एवं सिमरिया अन्तर्गत निर्धारित परीक्षा केन्द्रोें पर 200 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 द0प्र0स0 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास द्वारा निषेधाज्ञा भी लागू किया गया है।उल्लेखनीय है कि आज से प्रारंभ हुए माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल 2022 (वार्षिक माध्यमिक पूर्वा 09:45 से 01:05 अप0 तक तथा इन्टरमीडिएट अप0 02:00 बजे से 05:20) तक होना है। जिसके लिए कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। साथ हीं उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने समेत सभी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जा रहा है!

Leave a Response