चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्दुआ सहोर जंगली ईलाके से ग्राम हरहद मोड़ होते हुए ब्राउन सुगर तस्करी होना है सूचना को सत्यापन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान व सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। 374 ग्राम ब्राउन सुगर, तस्करी में प्रयुक्त बाईक व मोबाइल जप्त। राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद मोड़ इलाके से हुई गिरफ्तारी। गिरफ्तार अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा
add a comment