Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत शिविर का आयोजन

Chatra : लावालौंग प्रखंड अंतर्गत रिमी और शीलदाग पंचायत भवन में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि इसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय को और अन्य लोगों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन लिए और पात्र लाभुकों को उनका लाभ शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही बैंकिंग सेवाओं एवं जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जागरूक बनें और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया सुगी देवी, पंचायत सचिव बिंदेश्वर पांडे, रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार, मनरेगा ऑपरेटर आशीष कुमार, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सीआरपी एजुकेशन तथा अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response