Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, July 20, 2025
Chatra News

लावालौंग में रक्तदान शिविर का आयोजन,90 यूनिट रक्तदान के साथ 175 पौधे वितरित

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में शनिवार को रक्त मित्र लावालौंग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन चतरा लोकसभा सांसद कालिचरण सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार भारती और वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।शिविर में स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 90 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त मित्र के सदस्यों ने शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।इस अवसर पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया और 175 पौधों का वितरण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।कार्यक्रम में वक्ताओं नें रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण को समाज के लिए बेहद जरूरी बताते हुए सभी से नियमित रक्तदान करने और हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।सांसद नें कहा कि रक्त मित्रों के द्वारा आए दिन विभिन्न जिलों के लोगों को खून मुहैया कराकर जीवनदान दिया जा रहा है।रक्तदान महादान है और रक्तदान से समाज सेवा के साथ साथ अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में मदद मिलती है।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश साहू,राजेश राम,भीम प्रजापति,पंकज केशरी,पप्पू साहू,नीरज चंद्रवंशी,नीरमल विश्वकर्मा,उमेश ठाकुर, रमेश कुमार समेत अन्य लोगों नें अहम भूमिका निभाई।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response