Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

आरएनएम में कॉलेज में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  मनाया गया

चतरा के हंटरगंज राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार में एनएसएस के बैनर तले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन एनएसएस पीओ डा० फहीम अहमद ने किया।समारोह की शुरुआत देश के उक्त महान स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर महाविधालय के कर्मियों एवं छात्र छात्राओं ने फूलों के माला पहना कर एवं पुष्प अर्पित कर किया । साथ ही एनएसएस की लक्ष्य गीत सोनम कुमारी,दीपज्योति कुमारी और आसिया खातून ने संयुक्त रूप से गया और क्लैपिंग किया। वहीं राष्ट्र गान पर समारोह संपन्न हुआ।इस जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि गांधी जी देश की आजादी में उस समय अहिंसा और सत्य पर चलकर देश को आजाद कराने में सफल हुए जब अंग्रेजी हुकूमत पुरी ताकत के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के साथ क्रूरता और बरबरियत के साथ आजादी के मिशन को कुचल देना चाहते थे।गांधी ने देश की आजादी के आंदोलन को उपासना अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलकर प्राप्त किया।वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने भारत और चीन के संघर्ष को ताशकंद में जाकर सफलता पूर्वक समापत कराने में सफल हुए।उसी समझौता का देन है कि चीन भारत जैसे विशाल देश की सीमा के तरफ आंख उठाकर नही देखता। उनके इस कार्य के लिए भारत उनको हमेशा याद करता रहेगा। उन महान विभूतियों के बताए हुए रास्ते पर चलकर आज भी सफलता पूर्वक अपने मिशन को प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बार में इतिहास के पन्नो में देखा जा सकता है।महान विभूतियों के जीवनी को पढ़ कर आतमसाद करने पर बल दिया।वहीं उन्होंने महान बनने और अहिंसा के रास्ते को अपनाने पर बल दिया।उन्होंने यह भी कहा कि घर गांव समाज राज्य और राष्ट्र स्तर पर इस शास्त्र का प्रयोग कर जीवन में बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है।सभा को प्रो ओम प्रकाश निवलेंदु,शुभम कुमार,सोनम कुमारी आसिया खातून के अतरिक्त कई छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार मनीष कुमार,बिपिन कुमार और शुभम कुमार ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Response