Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

चुनावी सरगर्मी के बिच NDA को बड़ा झटका आजसू की दरिया से निकल अशोक गहलोत ने किया नामांकन दाखिल

चतरा. चतरा विधानसभा सीट से आजसू केंद्रीय महासचिव अशोक गहलोत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. यह जानकारी श्री गहलोत ने गुरूवार को होटल उत्सव पैलेस में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन ने लोजपा को चतरा सीट दिया हैं. जिससे आजसू कार्यकर्ता नाराज हैं. कार्यकर्ता व आम लोगो की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया हैं. एनडीए गठबंधन आजसू को मान-सम्मान नहीं दे रहा हैं. जिनका कोई जनाधार नहीं है, उस पार्टी को टिकट दिया गया है. श्री पासवान अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि चुनाव धन बल पर नहीं बल्कि जनता की ताकत से लड़ेंगे. जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा. बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. किसानों के खेतों तक सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाएगा. स्वास्थ, शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जायेगा. कहा कि 2005 से लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. लोगों के सुख दुःख में हमेशा साथ रहता हूं. जनता बदलाव व परिवर्तन चाहती हैं. विकल्प नहीं मिल पा रहा था. इसलिए मैं जनता के विकल्प के रूप में खड़ा हूं. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष शिवलाल दांगी, हीरा निषाद, कृष्णा साव, दिलीप कुमार समेत कई उपस्थित थे.
बता दें कि चतरा विधानसभा में पहला फेज में 13 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. 25 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल होगा. इसके बाद 28 अक्टूबर को स्क्रुटनी व 30 अक्टूबर को नाम वापसी लिया जाएगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी. बता दे कि चतरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक नगर परिषद क्षेत्र व पांच प्रखंड आते है. जिसमें चतरा नगर परिषद, चतरा सदर, हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा व कान्हाचट्टी प्रखंड

Leave a Response