Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

झारखंड में विधान सभा चुनावी घोषणा से पहले सियासी सरगर्मी तेज,भाजपा के दो बड़े नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का चतरा दौरा कई मायने में अहम।

Chatra : झारखंड में चुनाव का घोषणा होने से पहले सियासी सर गर्मी तेज हो गई है ! सियासी तापमान को बढ़ाने के लिए भाजपा अपने कई बड़ी नेताओं को झारखंड में उतार रही है!बता दे कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों के साथ झारखंड के सभी जिलों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता से रूबरू हो रहे हैं ! तो इसी बीच झारखंड के जिला चतरा में भाजपा के दो बड़े नेता परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ! बता दें कि केंद्रीये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 21 सितंबर को चतरा के इटखोरी मां भद्रकाली में पूजा अर्चना करेंगे ! उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे ! संबोधन के बाद मयूरहंड में रोड शो करेंगे! तो वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर चतरा रहे हैं ! पहला दिन 24 तारीख को गिद्धौर व कान्हाचट्टी में रोड शो करेंगे उसके बाद दूसरे दिन 25 तारीख को चतरा, हंटरगंज और प्रतापपुर मे रोड शो का कार्यक्रम होना बताया जा रहा है! उसके बाद कुंदा के सीआरपीएफ कैंप व थाना के समीप जनता हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं अंतिम तीसरा दिन 26 तारीख को सिमरिया में रोड शो का भी कार्यक्रम मे शामिल हैं। भाजपा के उक्त नेताओं के द्वारा झारखंड सरकार की पांच वर्षों की नाकामियों की गिनती गिनवाया जायेगा। उक्त जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता ने देते हुए बताया कि झारखंड सरकार ने जनता से किए गए वादे को अब तक नहीं पुरा कर पाई है।चुनाव के क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से हर वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था ऐसे कई वादे हैं जो अब तक झारखंड सरकार ने पूरा करने में असफल साबित हुई है।राज्य सरकार जनता को ठगने की काम की है ! इसी को लेकर भाजपा ने परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से जनता को झारखंड सरकार की नाकामी गिरने की काम लगातार कर रही है और निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Response