

Chatra : जिले में सभी पात्र विद्यार्थियों का बैंक खाता खोले जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी द्वारा शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले के प्रत्येक पात्र छात्र-छात्रा का बैंक खाता अनिवार्य रूप से खोला जाए, ताकि शैक्षणिक और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों को मिल सके। उक्त निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तथा अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है। सभी बैंकों के बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट्स (BC) विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों का खाता खोलने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। इस अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज के नेतृत्व में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसके उपरांत विद्यालय स्तर पर बैंकिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। यह पहल बच्चों के बैंकिंग समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें विभिन्न शासकीय लाभों का समय पर और पारदर्शी ढंग से लाभ प्राप्त हो सकेगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभियान मोड में कार्य
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं सीएससी केंद्रों के माध्यम से 16 जून से 1 जुलाई 2025 तक विशेष शिविर अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 17,292 पात्र लाभुकों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया। यह आँकड़ा 7 जुलाई तक का है। वर्तमान में 1 जुलाई से प्रज्ञा केंद्रों एवं सहिया दीदियों द्वारा लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। उक्त अभियान की निरंतर निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया द्वारा की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इस महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके। यह अभियान जिले के विकास एवं जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त पहल है।