Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

खरीफ विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 6 गांवों में हुई जागरूकता बैठक

लावालौंग/चतरा: रविवार को लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के पांच गांवों—मदनडी, सुहावन, बाँदू, लामटा और शिवराजपुर—में प्री-खरीफ विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025-26 के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग के तत्वावधान में किया गया।
इस अभियान के तहत जिला स्तर से आए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खरीफ फसल के मौसम को ध्यान में रखते हुए आधुनिक व उन्नत कृषि तकनीकों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्नत बीजों के चयन, फसल चक्र, मृदा प्रबंधन और समन्वित कृषि प्रणाली जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठकों में किसानों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं, अनुदान, और तकनीकी सहायता से संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही, कुछ गांवों में चल रही फसलों का निरीक्षण कर किसानों को वैज्ञानिक सलाह भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक चंद्र भूषण कुमार तथा दर्जनों किसान उपस्थित थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response