

प्रतापपुर : चतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव प्रज्ञा वाजपेई के निर्देश पर सोमवार को प्रतापपुर पंचायत के अलग अलग जगहों पर 09 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय के पीएलवी गोविंद ठाकुर ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि व्यवहार न्यायालय चतरा में दिनांक 09 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मुकदमों के निष्पादन हेतु आज से ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय या संबंधित न्यायालय से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही नालसा द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर बौध यादव, दिनेश भारती, विजय यादव, जयकार सिंह के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।
add a comment



