Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, July 20, 2025
Chatra News

तंबाकू नियंत्रण को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान

Chatra : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत दिनांक 18 जुलाई 2025 को नाज़रथ विद्या निकेतन विद्यालय चतरा एवं इंदुमती तिवड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर, दिभा चतरा में छात्र-छात्राओं के बीच तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को तंबाकू से होने वाले घातक प्रभावों, जैसे कि ओरल कैंसर, फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियाँ, हृदय रोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि तंबाकू एक स्लो पॉइज़न की तरह शरीर को अंदर से क्षतिग्रस्त करता है और इसके सेवन से व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के आंकड़ों को साझा करते हुए बताया गया कि झारखंड राज्य में प्रति दिन लगभग 146 बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन प्रारंभ कर रहे हैं, जो कि अत्यंत चिंता का विषय है। युवाओं को इस घातक लत से रोकना समय की मांग है, क्योंकि यही युवा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। कार्यक्रम में सदर अस्पताल, चतरा में संचालित डेंटल ओपीडी स्थित तंबाकू मुक्ति केंद्र की जानकारी भी दी गई, जहाँ तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को निःशुल्क काउंसलिंग और औषधीय उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) संशोधन अधिनियम, 2021 की जानकारी भी दी गई तथा स्कूल परिसर को “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” घोषित करने हेतु सूचनात्मक साइनबोर्ड (साइनज) लगाए गए।
छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों को “तंबाकू सेवन न करने” की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रीय तंबाकू क्यूट हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 के माध्यम से सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन, चतरा आमजन से अपील करता है कि तंबाकू के सेवन से स्वयं भी बचें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। स्वस्थ युवा, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं।

Leave a Response