रिमी पंचायत के खांखर में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, नवनिर्वाचीत जनप्रतिनिधियो तथा गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत अतिप्रभावीत क्षेत्र कहे जाने वाले रिमी पंचायत के टिकदा टोला (खांखर) गांव में एक भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमे कुल 36 टीम भाग लिया गया था। इस टूर्नामेंट में अन्य जिले की टीम भी भाग ली थी, यह टूर्नामेंट 12दिनों तक चली।...