Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 4, 2025
Chatra News

उपायुक्त चतरा अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की,आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा के तहत मुआवजा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन समेत अन्य से संबंधित बैठक सम्पन्न।

चतरा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर  समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन समेत अन्य से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में सर्वप्रथम अपर समाहर्त्ता ने  पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए सभी परियोजनाओं में चलने वाले वाहनों में स्पीड लिमिट मशीन लगाने का निर्देश दिया था जिसे लेकर संबंधित द्वारा जानकारी दिया गया की कार्यवाही की जा रही है । आरसीडी चतरा के कार्यपालक अभियंता को गिद्धौर गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के समीप घनी आबादी व विद्यालय के बच्चों के आवागमन के क्रम में किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो और वाहनों के स्पीड पर नियंत्रण लगाया जा सके इसे लेकर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया गया। पूर्व की बैठक में नगर परिषद चतरा को वाहनों का पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था। समीक्षा के क्रम में प्रगति नहीं देखी गई इसे लेकर अपर समाहर्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा इस तरह की कार्यशैली बर्दास्त नहीं की जाएगी। जल्द से जल्द पार्किंग स्थल चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने जानकारी दिया कि Good samitaran policy योजना के तहत वैसे व्यक्ति जो सड़क दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाते है। उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसे लेकर अपर समाहर्त्ता ने सभी थाना प्रभारी सभी अंचल अधिकारी एवं सिविल सर्जन चतरा को चिन्हित कर योग्य लाभुकों को नियमानुसार लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा वैसे मार्ग जहां रोड पर पेड़ है और आए दिन इस स्थल पर सड़क दुर्घटनाएं होती है।वैसे स्थल को चिन्हित करते हुए  सभी संबंधित आपस में समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्रवाई करें।


आपदा प्रबंधन

आपदा प्रबंधन अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा एवं कोविड-19 से संबंधित लंबित प्रस्ताव कि विवरणी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मेगा प्रोजेक्ट

बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले/ एन०ओ०सी/एफ आर ए/रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए अपर समाहर्त्ता ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। जिससे कि रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में सभी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं सभी निर्माणाधीन कार्यों में उन्होंने  निर्देशित करते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया जिससे संचालित सभी कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता ने जमीन मुआवजा राशि एवं अब तक किए भुगतान की पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक लिया। गहन समीक्षा उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का ससमय समाधान करने को कहा। जिससे कि प्रोजेक्ट का संचालन सरलता पूर्वक हो सके।

भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा

भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपस्थित भारत माला के प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा बंसावली से संबंधित दस्तावेज 30 सितंबर 2023 तक संबंधित अंचल को उपलब्ध करा दे। आगे सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर तक बंसावली से संबंधित मामले का निष्पादन करना सुनिश्चित करें और 27 सितंबर तक जीएम लेंड का सत्यापन कॉपी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही एफआरए और जीएमजेजे से भी संबंधित मामले का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित परियोजनाओं के प्रबंधक समेत अन्य  विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response