Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से चंदवा फ्लाईओवर व मेडिकल कॉलेज समेत कई बड़ी परियोजनाओं की मिली स्वीकृति

चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से स्वीकृत परियोजनाएँ क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इनके पूरे होने से आने वाले वर्षों में सामाजिक और आर्थिक दोनों स्तरों पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। चंदवा फ्लाईओवर और हंटरगंज बाईपास से जाम की समस्या खत्म होगी।सड़क और रेल ढांचे में सुधार से ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच यात्रा का समय कम होगा।आपात स्थिति में मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तेजी से अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी।चतरा मेडिकल कॉलेज से जिला और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी।युवाओं को अपने ही क्षेत्र में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे बाहर पलायन कम होगा।रोजगार के नए अवसर शिक्षण, नर्सिंग, पैरामेडिकल और अन्य चिकित्सा सेवाओं में पैदा होंगे।आर्थिक लाभ सड़कों और रेल मार्गों में सुधार से स्थानीय व्यापार और कृषि उत्पादों की बाजार तक पहुँच आसान होगी,स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार से क्षेत्र की जीवन गुणवत्ता और मानव विकास सूचकांक (HDI) में बढ़ोतरी होगी।स्थानीय लोगों में विकास की उम्मीद और विश्वास मजबूत होगा।रोजगार व अवसरनिर्माण कार्यों (फ्लाईओवर, सड़क, रेलवे, मेडिकल कॉलेज) के दौरान हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद स्वास्थ्य और परिवहन सेवाओं में दीर्घकालिक रोजगार सृजित होंगे।इन परियोजनाओं से चतरा और आसपास का क्षेत्र आने वाले 5-10 वर्षों में सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से एक तेजी से विकसित होते हब के रूप में उभर सकता है।

Leave a Response