Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

मयूरहंड में एक अज्ञात वाहन ने एक बार फिर एक साईकिल सवार की ले ली जान, हुआ फरार

चतरा जिला में हिट एंड रन के मामले में रोज आए दिन इजाफा हो रहा है।निरंतर इस तरह के हादसात से रोड पर चलने वालों के बीच खौफ का माहौल उत्पन्न हो गया है। बीते देर शाम चतरा जिला के मयूरहंड थाना क्षेत्र के पिपरा मोड के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक साईकिल सवार को अपने चपेट मे ले लिया और मौके पर उसकी मौत हो गई।सड़क हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हरिनारायण यादव उर्फ छकौड़ी यादव पिता बैजनाथ गोप ग्राम परांसी पोस्ट पथरा थाना मयूरहंड के रूप में किया गया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सपुर्द कर दिए जाने की सूचना। इस सड़क हादसे के बाबत मृतक के छोटा भाई सुधीर गोप ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ा कर वाहन चलाते हैं जिस से सड़क दुर्घटना रोज आए दिन हो रहा है इस पर लगाम लगाने की जरूरत।उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि धक्का मार कर फरार हुए वाहन को जब्त किया जाए और चालक पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाए।उन्होंने ने सरकार से उचित मुआवजा देने का भी अनुरोध किया है।

Leave a Response