हंटरगंज के दंतार में मोमीन कान्फ्रेस की एक अहम बैठक आयोजित।अधिकार से वंचित पिछड़े अल्प संख्यकों को जागरूक कराने पर जोर दिया गया।
चतरा : हंटरगंज प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र दंतार में मोमीन कॉन्फ्रेंस की एक अहम बैठक उर्दू मकतब में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कांफ्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष हाजी सेराजउद्दीन अंसारी और संचालन मो मुख्तार आलम ने किया।बैठक का शुभ आरंभ हाफिज जुलकर नैन ने कुरान पाक की तेलावत कर किया। इस मौका पर कांफ्रेंस ने इजराइल के द्वारा फिलिस्तीन के गजा पर किए जा रहे अत्याचार और बरबरियत के विरुद्ध एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक के माध्यम से कहा गया है कि इजराइल अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उलंघन कर गाजा के बेकसूरों और मासूमों की खून के साथ होली खेल रहा है।इंसानियत और जंगी नियमों को ताक पर रख कर हमास के बहाने मासुमो की जान ले रहा है और कब्जा करना चाह रहा है।जंग को अति शीघ्र रोका जाय। केंद्र सरकार से मांग किया गया है कि इजराइल से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बंद कर फिलिस्तान के साथ खड़ा रहे जिस तरह से भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपीय ने फिलिस्तीनियों को उसकी पूर्ण आजादी और जमीन को वापस करने पर बल दिया था।पुनः उसे दुहराने की जररूत है। कांफ्रेंस को सशक्त और मजबूत बनाने पर बल दिया गया।पंचायत स्तर पर कांफ्रेंस के पदाधिकारियों का चुनाव कर कांफ्रेंस के मिशन और विजन को जन जन तक पहुंचना है।देश की आजादी में कांफ्रेंस के महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के बदौलत आजादी मिली सबसे ज्यादा वोटर हैं।लेकिन सबसे पीछे हैं।इसके उत्थान के लिए संगठित हो कर संवैधानिक तरीके से अधिकार प्राप्त करना बताया गया है। अल्प संख्यक पिछड़ा मुसलमानो को अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध कराना है। बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद नजीर अहमद,मोहम्मद फैयाज आलम, ओबैदुल्लाह के अतिरक्त दर्जनों लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया।