

चतरा । पुलिस अधीक्षक सुमीत अग्रवाल के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को चतरा शहर में दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर कई वाहन चालकों का चालान काटा गया और कुल ₹16,000 का जुर्माना वसूला गया। जांच अभियान के दौरान जिन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया, उनमें शामिल थे: बिना हेलमेट वाहन चलाना , बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन का पंजीकरण नहीं होना , बीमा दस्तावेजों की अनुपस्थिति , यातायात नियमों का उल्लंघन । थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यह अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी वाहन चालकों के लिए वैध लाइसेंस, पंजीकरण, बीमा तथा हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यह कानून सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बनाया गया है।