Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन

Chatra : राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन एवं आम नागरिकों को उनके द्वार पर ही सुलभ एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चतरा जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में उपायुक्त चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार जिले के सभी 12 अंचलों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इन शिविरों का आयोजन दो चरणों (Term-I एवं Term-II) में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और राजस्व मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

शिविरों के आयोजन का उद्देश्य:

आमजनों को उनके निकटतम अंचल में ही राजस्व से संबंधित सेवाएं प्रदान करना। दाखिल-खारिज, नामांतरण, बंटवारा, प्रमाण-पत्र निर्गमन जैसे मामलों का त्वरित एवं ऑन-स्पॉट निपटारा। जनता दरबार में प्राप्त लंबित राजस्व विषयक आवेदनों का समाधान। भूमि रिकार्ड से संबंधित त्रुटियों का सुधार।लोगों में राजस्व प्रक्रिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना।

शिविरों की तिथि एवं स्थान:

शिविर का संचालन प्रत्येक अंचल कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10:00 बजे से किया जाएगा।

प्रथम चरण (Term-I):

16 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक (3 दिन)अंचल: चतरा, गिद्धौर, कुंदा, लावालौंग, हंटरगंज, प्रतापपुर 21 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक (3 दिन) अंचल: सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड़ा, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड

द्वितीय चरण (Term-II):

29 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 सभी अंचलों में एक साथ शिविर का आयोजन

शिविर की विशेषताएं:

शिविर स्थल पर संबंधित अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक आवेदन को प्राथमिकता से लेकर त्वरित निपटारा किया जाएगा। दाखिल-खारिज, रसीद निर्गमन, भू-प्रमाण पत्र, आय/जाति/आवासीय प्रमाण पत्र, रसीद अद्यतन, नामांतरण, बंटवारा आदि से संबंधित सभी कार्य संपादित किए जाएंगे। जनता को ऑन-स्पॉट सेवा एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।  शिविर की Geo Tag फोटो एवं वीडियो जिला स्तर पर संकलित की जाएगी।

अंचल अधिकारियों हेतु निर्देश:

उपायुक्त  द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यम से शिविर की सूचना अधिकतम लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। पंचायत भवन, स्कूल, हाट-बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर माइकिंग, पोस्टर-बैनर, जनप्रतिनिधियों की मदद से प्रचार-प्रसार किया जाए। शिविर के दौरान आने वाले आवेदनों की Geo Tag फोटो/वीडियो संलग्न करते हुए जिला को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के लिए आमजन अपने संबंधित अंचल कार्यालय या शिविर में उपस्थित वरीय अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन, चतरा आमजनों से अपील करता है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी अंचल कार्यालय में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में भाग लें और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।

Leave a Response