Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

मारपीट में जख्मी युवक की गई जान आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को ले ईटखोरी थाना परिसर में काटा बवाल

चतरा के इटखोरी नगर गांव निवासी एक युवक के साथ बीते दिनों हुए मारपीट की घटना के बाद गुरुवार के अहले सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर के बाद गुस्साए ग्रामीण पहुंचे इटखोरी थाना। आक्रोषित ग्रामीण प्रखण्ड पुलिस प्रशासन पर लगाया अभियुक्तों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप। अविलम्ब सभी नेम्ड अभियुक्तों को हिरासत में लेने की मांग पर डटेरहे ग्रामीण। भद्रकाली मंदिर ने फूल प्रसादी दुकानदार पवन दांगी का भाई था मृतक मिथलेश दांगी। मंदिर दुकानदारों ने अपनी मर्जी से किया सभी दुकानें बंद। खबर की सूचना के बाद मुख्यालय डीएसपी रोहित कुमार रजवार पहुंचे इटखोरी थाना।डीएसपी ग्रामीणों को समझाने का कर रहें हैं प्रयास। डीएसपी श्री रजवार ने कहा नही बक्शा जाएगा किसी नेम्ड अभियुक्त को। जल्द जायेगे सभी सलाखों के पीछे। बतादें नगर गांव निवासी सकलदेव दांगी के पुत्र मिथलेश दांगी को मामूली झगड़े में गांव के ही कई युवकों ने मिलकर घर मे घुस कर बुरी तरह से पीट डाला। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक रांची में इलाजरत था। गुरुवार अहले सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। उक्त मामले को लेकर स्थानीय थाना में पप्पू सिंह ,लक्की सिंह ,अमित कुमार सिंह ,कमलेश गिरी , विशाल गिरी, लल्लू गिरी ,छोटू गिरी , संदीप गिरी ,राजेश गिरी , गन्नू ठाकुर , रोहित गिरी, बबलू सोनी को नामजद आरोपी बनाया गया। पुलिस ने पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। भद्रकाली मंदिर में सभी दुकानें बंद होने से श्रद्धालुओं को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Response