Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

फाइलेरिया रोग खोज अभियान के तहत तीन दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

लावालौंग/चतरा : राष्ट्रीय वेस्टर जनित फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नाइट ब्लड सर्वे के अंतर्गत लावालौंग स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रथम दिन 100 लोगों को निम चौक में 101 लोगों को तथा अंतिम दिन मुस्लिम मोहल्ला में 99 लोग कुल 300 लोगों के रक्त का सैंपल लिया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया नेमन कुमार भारती, बी टी टी विमला देवी, GANM कुसुम लता संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम इस अभियान में शामिल रही और लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम, लक्षण और उपचार के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। इस शिविर में पिरामल हेल्थकेयर के प्रतिनिधि श्रवण कुमार झा, अक्षय सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा, BTT विमला देवी सहित जीएनएम कुसुम लता, एएनएम मंजू कुमारी, लैब तकनीशियन मोहम्मद तस्लीम, एमपीडब्ल्यू अवधेश कुमार, सहिया सिता देवी, ममता देवी और देवराज कुमार की सक्रिय सहभागिता रही।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response